हमारे सफर के शुरुआत में,
तुम्हारे उस पहले मैसेज की ख़ुशी
अब तक मेरे चेहरे पे बरकरार है।
हाँ तो क्या हुआ हम साथ नहीं
उस रात हुई 11 से 4 तक की पूरी बातचीत
अब तक मुझे मुँह जबानी याद है
तुम्हारे उस पहले मैसेज की ख़ुशी
अब तक मेरे चेहरे पे बरकरार है।
हाँ तो क्या हुआ हम साथ नहीं
उस रात हुई 11 से 4 तक की पूरी बातचीत
अब तक मुझे मुँह जबानी याद है