जो मेरी हसी, मेरे आंसू तुझपे वार रखे हैं
जिनकी तुझे खबर तक नहीं
ऐसे इल्जाम जो तुझपे लगाए,
आज उन्हें बेबुनियाद करते हैं
चल आज तुझको आज़ाद करते हैं
नहीं बताएँगे अब की कितना प्यार करते हैं।
एक छोटा सा सफर तुझसे मिलके तुझे खोने तक का
झूठ नहीं बोलूंगा वो सफर दुनिया थी मेरी
मेरी दुनिया जो तुझतक थी,
उसे भूलाकर एक नया आग़ाज़ करते हैं
चल आज तुझको आज़ाद करते हैं
नहीं बताएँगे अब की कितना प्यार करते हैं।
जिनकी तुझे खबर तक नहीं
ऐसे इल्जाम जो तुझपे लगाए,
आज उन्हें बेबुनियाद करते हैं
चल आज तुझको आज़ाद करते हैं
नहीं बताएँगे अब की कितना प्यार करते हैं।
एक छोटा सा सफर तुझसे मिलके तुझे खोने तक का
झूठ नहीं बोलूंगा वो सफर दुनिया थी मेरी
मेरी दुनिया जो तुझतक थी,
उसे भूलाकर एक नया आग़ाज़ करते हैं
चल आज तुझको आज़ाद करते हैं
नहीं बताएँगे अब की कितना प्यार करते हैं।
और तरस मत खाना मेरी सूरत देखकर
बतलाना मुझे वही जो सच है
तेरे दिल में मेरे लिए इश्क नहीं
हाँ मुश्किल होगा मेरे लिए
चल आज इस मुश्किल से डट कर लड़ते हैं
चल आज तुझको आज़ाद करते हैं
नहीं बताएँगे अब की कितना प्यार करते हैं।
नहीं बताएँगे अब की कितना प्यार करते हैं।
आज एक गुजारिश है मेरी तुझसे
की फिर मुड़कर ना देखना मुझे
तुझे मालूम नहीं की तेरी नज़र मुझपे क्या सितम ढाती है
कही फिर न आ जाऊ तेरे पीछे, इसलिए आज आखरी बात करते हैं
चल आज तुझको आज़ाद करते हैं
नहीं बताएँगे अब की कितना प्यार करते हैं।
नहीं बताएँगे अब की कितना प्यार करते हैं।