यू तो फूल भी काफी हैं दर्द जगाने को, जख्मी हो मेरा दिल खार से ही, ये ज़रूरी तो नहीं ! ऐसा नहीं की गम मुझे होता नहीं, मुफलिसी में रोता रहूँ, ये भी ज़रूरी तो नहीं ! करने लगूंगा फिर से तुम्हारा ऐतबार दोस्तों ज़ख्म ताज़े हैं अभी, भरोसा अभी होता तो नहीं ! मंजिल तू इंतज़ार कर कि मैं आऊंगा ज़रूर मैं बस हारा हूँ रास्तों से... मगर लौटा तो नहीं ! मैं बस हारा हूँ रास्तों से... मगर लौटा तो नहीं !
Because every bright silver lining has an associated dark cloud